टीकाकरण महाअभियान 15 सितंबर को | Tikakaran mahaabhiyan 15 september ko

टीकाकरण महाअभियान 15 सितंबर को 

टीकाकरण महाअभियान 15 सितंबर को

खरगोन - इस बार टीकाकरण महाअभियान को जिले में विस्तृत किया जा रहा है। इसलिए व्यवस्थाएं भी उसी अनुरूप की जाएगी। इसमे वेक्सिनेशन करने वाला, डेटा इंट्री करने वाला दल, मॉनिटरिंग और व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने वाला दल और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए कलेक्टर द्वारा जिला अधिकारियों की, एसडीएम द्वारा डेटा इंट्री के लिए और सीएमएचओ द्वारा वेक्सिनेशन के लिए अलग-अलग स्तर से ड्यूटियां लगाई जाएगी। इस बार का अभियान 100 प्रतिशत टीकाकरण का अभियान है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा कि कही भी चूक न हो, पहले से ही सभी तैयारियां कर ले।

Post a Comment

Previous Post Next Post