स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में जिला प्रभारी मंत्री ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे | Swatantrata divas mukhy samaroh main jila prabhari mantri dhvajarohan kr pared ki salami lenge

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में जिला प्रभारी मंत्री ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे

पुलिस परेड ग्राउंड पर फाइनल रिहर्सल हुई

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में जिला प्रभारी मंत्री ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम पुलिस परेड ग्राउंड पर स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त देशभक्ति भावना से समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।

मुख्य समारोह के लिए निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 15 अगस्त को प्रातः 8:58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, प्रातः 9:05 बजे परेड निरीक्षण, 9:15 बजे संदेश वाचन, 9:25 बजे हर्ष फायर, 9:35 बजे मार्च पास्ट, परेड कमांडर से परिचय, 9:45 बजे पुरस्कार वितरण, 9:50 बजे आभार प्रदर्शन ,10:00 बजे मध्य प्रदेश गान होगा।

शुक्रवार को पुलिस परेड ग्राउंड पर मुख्य समारोह के अंतिम रिहर्सल की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार, डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post