स्व. सुभाष यादव फाऊंडेशन के बैनर तला शिविर अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ कर रह गया | Swargiya subhash yadav foundation ke banner ke tale shivir avyvasthao ki bhent chad kr rah gaya

स्व. सुभाष यादव फाऊंडेशन के बैनर तला शिविर अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ कर रह गया

स्व. सुभाष यादव फाऊंडेशन के बैनर तला शिविर अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ कर रह गया

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अरुण यादव द्वारा शनिवार बडवाह में आयोजित स्वास्थ्य परामर्श शिविर अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ कर रह गया| शिविर में पहुंचे लोगो को परेशान होना पड़ा|लग रहा था खण्डवा लोकसभा चुनाव के दावेदार अरुण यादव और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा स्व. सुभाष यादव फाऊंडेशन के बैनर तले शिविर मात्र बुराहनपुर के एक निजी अस्पताल ऑल इज वेल हास्पिटल का प्रचार का साधन बन कर रह गया था| क्योकि पूरे आयोजन में बुरहानपुर के इस अस्पताल व इसके चिकित्सको की तारीफों के कसीदे गड्ढे गए| और ग्रामीण क्षेत्रो से परामर्श शिविर में जांच के लिए पहुंचे आमजन परेशान होते नजर आए| महेश्वर रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी में आयोजित स्वस्थ्य शिविर में अलग-अलग काउंटर पर चिकित्सक जांच के लिए बैठे हुए थे| जो भी लोग काउंटर पर पहुंचे चिकित्सको ने उन्हें ऑल इज वेल हास्पिटल की फ़ाइल पर पर्ची में दवाइया लिख कर सीधे बड़वाह के शासकीय अस्पताल में दवाइयों के लिए भेज रहे थे| चिकित्सक मरीजो को कह रहे थे कि यह दवाइया आपको बड़वाह शासकीय अस्पताल में मिलेगी| ग्रामीण क्षेत्रो से आए मरीज पैदल बड़वाह शासकीय अस्पताल पहुंच रहे थे| यहा भी मरीजो ने पर्ची कटवा कर दवाइया ली| इसी तरह यह शिविर मरीजो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था| इस आयोजन पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह तोमर ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस द्वरा लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर यह आयोजन किया गया था,जो पूरा फ्लॉप हो गया,इस शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो से  लोगो को परेशान करने का काम किया गया|


इस शिविर का उद्घाटन अरुण यादव, विधायक सचिन बिर्ला के साथ कांग्रेस के अन्य नेताओं द्वारा किया गया। इस शिविर का प्रचार प्रसार दो तीन दिन तक बडवाह के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ढिंढोरा पिट कर कांग्रेस नेताओं द्वारा किया गया| निशुल्क शिविर के नाम से प्रचारित इस आयोजन में हजारों ग्रामीण अपने अपने मरीजो को लेकर शिविर में आये जरूर। किन्तु इलाज के नाम पर पर उन्हें यंहा सुनने को मिली बुरहानपुर के निजी अस्पताल के डॉ आनन्द चौकसे द्वारा अपने अस्पताल की दिल खोलकर की गई तारीफ| मरीजो का चिकित्सको ने सिर्फ परीक्षण किया और मामूली पेरासिटामोल व एसिलाक की गोलियां चिठी पर लिखकर यह दवाइयां भी बडवाह के सरकारी अस्पताल से लेने की हिदायत दे दी| शिविर के अनेक मरीज सरकारी अस्पताल में गोली दवा लेते हुए दिखाई दिए। अनेक मरीजो को इलाज के बुरहानपुर आने का भी निमंत्रण दिया जा रहा था। और कहा जा रहा था वँहा आपका निःशुल्क इलाज होगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post