श्री श्याम आराधनअखण्ड ज्योत दर्शन यात्रा खाटूश्याम भजन संध्या सादलपुर में सम्पन्न
केसूर (अनिल परमार) - श्याम परिवार सादलपुर के तत्वावधान में आयोजित खाटूश्याम भजन संध्या में खाटू धाम राजस्थान से मार्च से प्रारंभ होकर भारत भ्रमण पर निकले खाटू वाले श्री श्याम जी महाराज की श्री श्याम आराधन अखण्ड ज्योत दर्शन यात्रा का आगमन तेरह अगस्त को ग्राम सादलपुर में परम पूज्य श्री कुमार गिरिराज शरण जी महाराज के नेतृत्व में, कुमार विष्णु, आचार्य पंकज जी,महेश,दीपक, रूपेश कटारिया के भ्रमण दल के साथ सादलपुर में मंगल प्रवेश भव्य शोभायात्रा के साथ क्षत्रिय कुशवाह समाज धर्मशाला में जहां पर श्याम दरबार में विशेष श्रृंगार से सज्जित श्याम जी की ज्योत आहूति सैकड़ों श्याम प्रेमियों ने दी।
संगीत मय भजनों की प्रस्तुति श्री कुमार गिरीराज शरण जी जयपुर,महेश परमार बाड़मेर,राजकिरण, राजवीर बदनावर, गोपाल जी इन्दौर ने देते हुए समां बांध दिया। संगीत राधे म्यूजिकल ग्रुप दसई ने दिया। इन्दौर, देपालपुर,बेटमा, नागदा , रामपुर, एकलदूना ,हरसोरा,केसूर,बिजूर, इण्डोरमा के साथ आसपास के सैकड़ों श्याम प्रेमियों की गरिमामय उपस्थिति रही ।देर रात तक भजनों पर श्रृद्धालु नाचते हुए आनंदित हुए।कार्य क्रम का सीधा प्रसारण खबर मालवा अंचल के द्वारा यूट्यूब पर किया गया । आभार श्याम परिवार सादलपुर ने माना।