राज्यपाल श्री पटेल ने सांदीपनि आश्रम में दर्शन किए | Rajyapal shri patel ne sandipani ashram main darshan kiye

राज्यपाल श्री पटेल ने सांदीपनि आश्रम में दर्शन किए

प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी

राज्यपाल श्री पटेल ने सांदीपनि आश्रम में दर्शन किए

उज्जैन (रोशन पंकज) - प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने सोमवार को उज्जैन प्रवास के दौरान महर्षि सांदीपनि आश्रम पहुंच कर वहां स्थित श्री कृष्ण पाठशाला में उनके गुरु महर्षि सांदीपनि व्यास और भगवान श्री कृष्ण, श्री सुदामा और श्री बलराम के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। पूजन-अर्चन आश्रम के पं.रूपम व्यास, पं.राजू गुरु चोटीवाला और पं.राहुल व्यास द्वारा संपन्न कराया गया।

राज्यपाल श्री पटेल ने सांदीपनि आश्रम में दर्शन किए

इसके पश्चात श्री पटेल ने सांदीपनि आश्रम में स्थित श्री कुंडेश्वर महादेव और श्री सर्वेश्वर महादेव के भी दर्शन किए। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, उज्जैन उत्तर के विधायक श्री पारस जैन, कलेक्टर *श्री* आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। राज्यपाल श्री पटेल ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।



Post a Comment

Previous Post Next Post