प्रिंसिपलों ने दी बीईओ पात्रीकर को बिदाई | Principle ne di BEO patrikar ko vidai

प्रिंसिपलों ने दी बीईओ पात्रीकर को बिदाई

प्रिंसिपलों ने दी बीईओ पात्रीकर को बिदाई

बोरगांव (चेतन साहू) - प्रभारी सहायक संचालक एवं  विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र पात्रीकर के सेवानिवृत्त होने पर सौंसर विकास खंड के शासकीय स्कूलों के प्रिंसिपलों के संगठन प्राचार्य फोरम ने उन्हें बिदाई दी।

              जायसवाल लॉन में प्राचार्य फोरम द्वारा नवनियुक्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी विजय धुरडे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी पात्रीकर तथा प्रिंसिपल बोरगांव उमाजी चिपडे एवं प्रिंसिपल धोतकी सुरेश गाडगे  को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी बिदाई दी गई।

            इस अवसर पर प्रास्ताविक उद् बोधन प्रिंसिपल शैलजा बत्रा नें तथा बीआरसी भास्कर गावंडे एवं प्रिंसिपल शीला डोंगरे नें सेवानिवृत्त हुए सत्कार मुर्तियों के कार्यों का परिचय एवं साथ में किए गए कार्यों का अनुभव साझा किया। 

 बीईओ पात्रीकर नें शिक्षा विभाग के अपने अनुभवों को बताते हुए सभी विभागीय सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सूर्यकिर्ती काले ने तथा आभार प्रदर्शन प्रिंसिपल अब्दुल हक़ खान ने किया।


        कार्यक्रम में प्रिंसिपल बी. आर. कलम्बे, अशोक शिंदे, रियाज खान, राधेश्याम सोनकुसरे, के. के. पांडवा, श्रीमती ममता वंजारी, वासुदेव मर्सकोले, प्रभाकर डोंगरे, आर. भुमर, संगीता ढोके सहित सौंसर विकास खंड के समस्त प्रिंसिपल उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post