ग्राम पंचायत टिमायची में एक मकान के पास अचानक लगी आग
सरदारपुर (कैलाश पटेल) - ग्राम टीमयची मैं गंगाराम पिता रूपा जी के मकान में आग लग जाने के,कारण दो गाय और एक गाय का बच्चा भी जलकर उनकी वही मौत हो गई,जब मकान मालिक द्वारा सुबह 5:00 बजे उठकर देखा तो जहां पर गाय बांध रखी थी वहां पर अचानक से आग लगी देख कर उसी समय उसने आसपास वालों को बुलाया और फोन लगाया वही थोड़ी देर बाद राजगढ़ सरदारपुर से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया वही मकान मालिक का रखा सामान ट्रैक्टर के टायर मोटरसाइकिल टायर एवं कास्ता पाइप और अन्य सामग्री कृषि जलकर नष्ट हो गई वही डायल 100 की सुचना पर नगर परिषद राजगढ़ सरदारपुर फायर ब्रिगेड पहुंचकर आग पर काबू पाया।
Tags
dhar-nimad