गैस टँकी के नीचे गढ़े मटके में ओर अलमारी में कच्ची शराब से भरी पोटलीया आबकारी ने की जप्त | Gas tanki ke niche gade matke main or almari main kachchi sharab se bhari potliya abkari

गैस टँकी के नीचे गढ़े मटके में ओर अलमारी में कच्ची शराब से भरी पोटलीया आबकारी ने की जप्त

गैस टँकी के नीचे गढ़े मटके में ओर अलमारी में कच्ची शराब से भरी पोटलीया आबकारी ने की जप्त

बडवाह (विशाल कुमरावत) - बड़वाह क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़वाह एवं सनावद के सयुक्त आबकारी दल द्वारा शनिवार को सुबह बड़वाह क्षेत्र के ग्राम बांडीखार,सुरपाला, उधरनिया, रमठान एवं दौलतपुरा में अबैध शराब निर्माण एवं विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही कर वृत प्रभारी मुकेश गौर आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा 7 प्रकरण दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

ग्राम रमठान में आरोपी कालू पिता हरिसिंह ने अपने घर के किचन में गैस टँकी के नीचे गढ़े गड्ढे में अवैध शराब की पोटलीया रखी हुई थी। उसको आबकती दल ने जप्त की। इसके साथ ही ग्राम सुरपाला में सुरेंद्र पिता कंचन के मकान की अलमारी से कच्ची शराब की पोटलीया जप्त की। 

इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों से 60 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब व 13 पाव देशी शराब जप्त की है व  3200 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया। 

जप्त मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 76 हजार रुपये है।

उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अजय पाल सिंह भदौरिया,आबकारी प्रधान आरक्षक धनसिंह कुबरे,भारत सिंह डावर एवं आरक्षक प्रजोत चौधरी का सराहनीय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News