धारनाथ बनेंगे "आदियोगी" | Dharnath banenge adiyogi

धारनाथ बनेंगे "आदियोगी"

धारनाथ बनेंगे "आदियोगी"

धार (ब्यूरो रिपोर्ट) - प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी धार नगर के अति प्राचीन मंदिरों में से एक "श्री धारेश्वर मन्दिर" में श्री धाराधिपति भक्तमण्डल द्वारा बाबा के श्रंगार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इस वर्ष विश्व प्रसिद्ध संसार की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा (112 फीट) आदियोगी की प्रतिकृति बनाई जाएगी जो कि भारत के तमिलनाडु राज्य में कोयम्बटूर नगर में स्थित है, जो कि धार के ख्यात मूर्तिकार श्री दीपक निक्कम द्वरा बनाई जाएगी इस आयोजन को लेकर मंडल के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा को गयी जिसमे सर्वानुमति से यह निर्णय लिया गया की श्रंगार का आयोजन दिनांक 28-08-2021 शनिवार को किया जाएगा एवं महाआरती सायं 7 बजे की जाएगी एवं विशेष रूप से यह भी तय किया गया कि शासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन में तय किये गए दिशानिर्देशों का भी अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किया जाएगा,बैठक के दौरान अन्य व्यवस्थाये भी बांटी गई जिसमें प्रतिकृति निर्माण कार्य के लिए संदीप दवे एवम आशीष मकवाना , साज सज्जा हेतु सन्तोष जोशी  एवम विनय चौहान, मन्दिर व्यवस्था हेतु चंचल चौहान एवम सोनू राठौर, गौरव व्यास , प्रचार प्रसार हेतु अभिषेक मिश्रा एवम पंकज कुशवाह  ध्यान रहे  विगत वर्षों में भी मंडल द्वारा  अर्धनारेश्वर, मेवाड़ स्थित एकलिंग जी, एवमं भगवान शंकर का बाल स्वरूप की प्रतिकृति बनाई गई थी जो कि नगर में आकर्षण का केंद्र रही थी बैठक के दौरान भावेश मंडलोई, शुभम सोलंकी, सुनिल आदि सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post