धनोरा में हुई ब्लॉक कांग्रेस की बैठक संपन्न | Dhanora main hui block congress ki bethak sampann

धनोरा में हुई ब्लॉक कांग्रेस की बैठक संपन्न

धनोरा में हुई ब्लॉक कांग्रेस की बैठक संपन्न

धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - बैठक में कांग्रेस पार्टी की मजबूती को लेकर विशेष चर्चाएं की गई जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश कांग्रेस की महासचिव नेहा सिंह एवं युवक कांग्रेस के जिला प्रभारी विक्रम यहके  की उपस्थिति रही आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूती के विषय में सभी संगठनों को अवगत कराया गया कि सभी संगठन तालमेल बनाकर काम करें। ब्लॉक कांग्रेस ,युवक कांग्रेस ,सेवादल ,महिला कांग्रेस, नकुल नाथ यूथ फोर्स सभी संगठन मिलकर काम करें और पार्टी को मजबूत बनाएं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील नेमा जी ने क्षेत्र की समस्या को प्रदेश कांग्रेस महासचिव नेहा सिंह को अवगत कराया नेहा सिंह जी ने कहा कि अब आगामी चुनाव आने वाले जिसमें सभी को डट कर काम करना और पार्टी को विजय बनाना है साथ ही साथ ब्लॉक समन्वयक अशोक पालीवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष बरकत खान, समन्वयक पप्पू राजेश नेमा, कार्यवाहक अध्यक्ष नारायण भलावी, लंबू खंगार ,रहमान  उइके  द्वारका डेहरिया, प्रेमशा  इनवाती, जय कुमार डेहरिया,नेम कुमार ताराम ,अनिकेत साहू ,प्रेम नाथ ,कुलदीप डेहरिया, पवन ताराम आदि उपस्थित रहे।

धनोरा में हुई ब्लॉक कांग्रेस की बैठक संपन्न

Post a Comment

Previous Post Next Post