कलेक्टर कार्यालय में सदभावना की शपथ ली गई | Collector karyalay main sadbhavna ki shapath li gai

कलेक्टर कार्यालय में सदभावना की शपथ ली गई

कलेक्टर कार्यालय में सदभावना की शपथ ली गई

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - ''सदभावना दिवस''  के अवसर पर 19 अगस्त को रतलाम कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा अधिकारी, कर्मचारियों को सदभावना की शपथ दिलाई गई। सभी शासकीय सेवकों ने शपथ ली कि वे जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिये कार्य करेंगे। उन्होंने प्रतिज्ञा की कि हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाएंगे। इस अवसर अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन और अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि 20 अगस्त को मुहर्रम का शासकीय अवकाश होने के कारण 19 अगस्त को सदभावना दिवस की शपथ दिलाई गई।

Post a Comment

0 Comments