कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान, ग्रामीणों में दिखी विशेष जागरूकता | Covid 19 vaccination abhiyan gramino main dikhi vishesh jagrukta

कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान, ग्रामीणों में दिखी विशेष जागरूकता

कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान, ग्रामीणों में दिखी विशेष जागरूकता

सरदारपुर (कैलाश पटेल) - वैक्सीनेशन महा अभियान में उप स्वास्थ्य केंद्र सिंदुरिया में वैक्सीनेशन सेंटर पर आज 158 लोगों को टीकाकरण किया गया आज टीकाकरण केंद्र पर कूल 158 लोगो को टीका लगाया गया वैक्सीनेशन के लिए लोग सुबह 7:00 बजे से ही टीका लगवाने के लिए लाइन लगाकर खड़े रहते हैं कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर डिजिटल सखी भारतीय सोनरती, एवं चंदा सोनारती के द्वारा ग्रामीण महिला पुरुषों को कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण के लिए जागरूक  किया गया एवं चंदा सोनारती , ने बताया कि टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में काफी जागरूकता दिखाई दे रही है लोग काफी उत्साह के साथ टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने के लिए आ रहे हैं इस दौरान एएनएम बिंदु भूरिया,  संगीता मारू आशा सुपरवाइजर ,पुना डामर सरपंच, रतन लाल सिंगार उपसरपंच, मुन्नालाल ओसारी प्रधान अध्यापक, मुन्नालाल सोनारती प्राथमिक शिक्षक, सौरम बाई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रेशम बाई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुमित्रा वास्केल आशा कार्यकर्ता, शारदा भाबर, जगदीश भाबर, आशा कार्यकर्ता, गणेश दास बैरागी वाटर मेन, एवं इस कार्यक्रम में कार्ड संस्था वाटर एड परियोजना से शंकरलाल मारू ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, शंकरलाल मारू सीएम, मोहित पलवार सीएम इनका भी  सहयोग रहा एवं डिजिटल सखी चंदा सोनरती का सराहनीय सहयोग रहा एवं पीएचडी विभाग एवं कार्ड संस्था के द्वारा हेड पंप एवं ट्यूबवेल मैं क्लोरिनेशन दवाई भी डाली गई एवं ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के बारे में भी बताया गया।


कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान, ग्रामीणों में दिखी विशेष जागरूकता

Post a Comment

Previous Post Next Post