युवती को जान से मारने की धमकी दे रहा सरपंच, मामला पुलिस कप्तान के पास पहुंचा
19 साल की युवती को 50 साल का सरपंच शादी के लिए उठाने की बात को लेकर जान से मारने की धमकी दे रहा मामला उज्जैन पुलिस कप्तान के पास पहुंचा
उज्जैन (रोशन पंकज) - आज उज्जैन सिटी एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह के पास एक 19 साल की युवती अपने मामा के साथ एक सरपंच के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची बताया जाता है युवती के माता पिता नहीं होने के चलते मामा द्वारा उसकी परवरिश की गई।
लेकिन शाजापुर जिले का बेरछा थाना के अंतर्गत जहानपुर का सरपंच सौदान सिंह और राम के पिता प्रताप सिंह तराना तहसील की 19 वर्षीय युवती से 21 लाख रुपए देना बताया और युवती को जान से मारने की धमकी देकर बोल रहा तेरा विवाह मेरे से 15 साल पहले हो चुका है यदि तेरी शादी कहीं और होती है तो मुझे पहले 21 लाख रुपए लौटा नहीं तो तुझे उठाकर ले जाएंगे जब सरपंच 50 साल की उम्र द्वारा इस युवती को धमका रहा है तब इस बात की शिकायत लेकर युवती अपने मामा के साथ उज्जैन पुलिस कप्तान के पास पहुंचकर पूरी दास्तान बताई।
सिटी एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह और ग्रामीण एडिशनल एसपी आकाश भूरिया द्वारा तुरंत का एटा थाना प्रभारी को निर्देशित कर मामले जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने को लेकर आदेश दे दिए हैं।
आज की युवती कि उम्र 19 वर्ष हैं और सरपंच 15 साल पहले शादी करना बताता है मतलब 4 साल की बालिका से सरपंच के द्वारा शादी कर ली गई इस प्रकार का आरोप सरपंच द्वारा और उसके साथियों द्वारा लगाया जा रहा है युवती परेशान होकर अपनी शिकायत लेकर वरिष्ठ कार्यालय पहुंच कर अवगत कराया।
0 Comments