विधायक मुकेश पटेल ने राज्यपाल को भेजा पत्र | Vidhayak mukesh patel ne rajyapal ko bheja patr

विधायक मुकेश पटेल ने राज्यपाल को भेजा पत्र

विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त से आयोजित होने वाले विधानसभा सत्र की तिथि आगे बढ़ाने और शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर राज्यपाल को विधायक मुकेष पटेल ने भेजा पत्र

विधायक मुकेश पटेल ने राज्यपाल को भेजा पत्र

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त से आयोजित होने वाले विधानसभा सत्र की तिथि आगे बढ़ाने और इस दिन शासकीय अवकाश घोषित करने की महामहिम राज्यपाल से आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने मांग की है। इस संबंध में उन्होने एक पत्र भी राज्यपाल को भेजा है। महामहिम राज्यपाल को भेजे गए पत्र में विधायक पटेल ने बताया कि हमारा मध्यप्रदेश आदिवासी बहुलता वाला राज्य है। जहां आदिवासी समाज अनादिकाल से ही अपनी अभिन्न संस्कृति, परंपराओं और रीति-रिवाजों को सवंर्धित एवं संरक्षित करने के लिए जाना जाता है। विश्व पटल पर आदिवासी मूल निवासी को एक विषिष्ट स्थान संवैधानिक तौर पर भारत के संविधान में एक अलग पहचान मिली है। 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाए जाने हेतु संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा पूरे विश्व में आदिवासियों की संस्कृति, रीति-रिवाज, परंपराओं और संवैधानिक अधिकारों को संरक्षित करने के लिए प्रतिवर्ष विश्व स्तर पर आदिवासी दिवस मनाए जाने की घोषणा दिसंबर 1994 में की गई। गत दो वर्ष से प्रदेश में 9 अगस्त को शासकीय अवकाष भी घोषित नहीं किया गया है। जिसके कारण हमारा आदिवासी मूल निवासी समाज अत्यंत आक्रोशित है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र भी 9 अगस्त से आहूत किया गया है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश के आदिवासियों की मूल भावनाओं पर प्रत्यक्ष कुठाराघात किया जा रहा है। वर्तमान में मध्यप्रदेष विधानसभा में आदिवासी समाज से कुल 48 विधानसभा सदस्य प्रतिनिधित्व कर रहें हैं।  विधायक पटेल ने राज्यपाल को लिखा कि मध्यप्रदेश राज्य के संवैधानिक संरक्षक होने के नाते हम आपसे आग्रह करते है कि 9 अगस्त 2021 को शासकीय अवकाश घोषित करवाते हुए 9 अगस्त से आहूत विधानसभा सत्र की तिथि परिवर्तित करने के लिए मध्यप्रदेश शासन को निर्देशित करे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News