नेमावर में हुए हत्याकांड को लेकर गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपा
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - आज गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन छिंदवाड़ा और सर्व आदिवासी समाज ने नेमावर में हुए हत्याकांड को लेकर कलेक्टर के नाम राज्यपाल रैली निकालकर ज्ञापन दिया जिसमें उनकी प्रमुख मांगे थे पीड़ित परिवार को न्याय मिले और हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को फांसी हो और आरोपियों की अचल संपत्ति से पीड़ित परिवार को 5 करोड़ की राशि मुआवजा के रूप में दिया जाए और हत्याकांड की सीबीआई जांच कराई जाए देश की बेटी को न्याय मिले।
ज्ञापन देते वक्त उपस्थित रहे
जिला अध्यक्ष अतुलराजा उइके प्रदेश छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय प्रमुख शिवरावण भोई प्रदेश प्रवक्ता देवरावेन भालवी जिलाध्यक्ष पवनशाह सरयाम भागोपा जिला उपाध्यक्ष मिथुन धुर्वे जिला संरक्षक संतराम तेकाम, ब्लॉक अध्यक्ष जुन्नारदेव-आकाश धुर्वे जिला कोषाध्यक्ष सुनील उईके संतकुमार सलामे अनिल कुरेती कमलेश धुर्वे कन्हैया इनवाती ब्लॉक अध्यक्ष श्याम धुर्वे रामलाल कवरेती रवि टेकाम एवं समस्त समाज उपस्थित रहे।