मछंड के ग्राम बगियापुरा में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे भाजपा नेता नंदराम बघेल | Madhhand ke gram bagiyapura main bator mukhya atithi pahuche bhajpa neta nandram baghel

मछंड के ग्राम बगियापुरा में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे भाजपा नेता नंदराम बघेल

*सामाजिक जनसभा में पहुंचते ही श्री बघेल का हुआ भव्य स्वागत*

*हजारों लोगों की भीड़ ने लगाए गलियारों में  नंदराम बघेल जिंदाबाद के नारे*

*लेनकेपुरा, जूरली के पुरा, सेमरा कैथा  के बाद अब बगिया पुरा मैं हुई सामाजिक जनसभा*

*सामाजिक विशाल जनसभा में हजारों लोगों ने उठाई  राष्ट्रीय पार्टियों में राजनीतिक भागीदारी की मांग*

मछंड के ग्राम बगियापुरा में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे भाजपा नेता नंदराम बघेल

भिंड (मधुर कटारे) - लहार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मछंड कस्बे के ग्राम बगिया पुरा में बघेल समाज के सामाजिक  जनसभा का विशाल आयोजन किया गया| जिसमें कस्बे के हजारों लोग एकत्रित हुए यह आयोजन मछंड कस्बे के गांव बगियापुरा के लोगों के द्वारा किया गया है सभा में भाजपा नेता नंदराम बघेल को बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए *जनसभा में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रीय पार्टियों में बघेल समाज की राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की | जनसभा में बघेल समाज के वरिष्ठ नेता मातादीन बघेल (सरपंच) फूल सिंह बघेल, विद्याराम बघेल पूर्व जनपद अध्यक्ष , प्रताप बघेल पूर्व जनपद अध्यक्ष, जनसेवक सोनवीर बघेल भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी, मंगल सिंह बघेल भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, नारायण दास बघेल जनपद सदस्य, जसवंत बघेल जनपद सदस्य, रतिराम बघेल रिटायर्ड सूबेदार, गिर्राज बघेल, रंजीत बघेल, भारत बघेल, हरिओम बघेल आदि  सम्मिलित हुए | जनसभा पधारे सभी लोगों का आभार व्यक्त सामाजिक संगठन लहार विधानसभा द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post