डायल हंड्रेड पायलट एवं कांस्टेबल की तत्परता से बची एक महिला की जान | Dial 100 piolet evam constable ki tatparta se bachi ek mahila ki jaan

डायल हंड्रेड पायलट एवं कांस्टेबल की तत्परता से बची एक महिला की जान

डायल हंड्रेड पायलट एवं कांस्टेबल की तत्परता से बची एक महिला की जान

धामनोद (मुकेश सोडानी) - सोमवार को दोपहर :3बजे के करीब भोपाल से, हंड्रेड डायल पायलट सतीश श्रीवास्तव को सूचना मिली की खलघाट में  कसरावद क्षेत्र की 25 वर्षीय  विवाहित महिला आत्महत्या करने की नियत से खलघाट के एसईडब्ल्यू ब्रिज पर बैठी है ,  सूचना मिलते ही पायलट सतीश श्रीवास्तव, व कांस्टेबल कृष्णा भदोरिया तुरंत ही बताए गए स्थान खलघाट एस ई डब्लु ब्रिज पर डायल हंड्रेड से पहुंच गए  बताये गए हुलिया एवं कपड़ों की निशानी पर उक्त महिला के पास पहुंचे एवं पूछताछ कर महिला को समझाया एवं महिला के परिजनो को महिला के सकुशल होने की सूचना दी गौरतलब है कि खलघाट ब्रिज पर लगातार आत्महत्या के प्रयास के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने मुस्तैदी से पुलिस बल  उस क्षेत्र में लगा रहा है इसी  सफल प्रयास का लाभ सोमवार को मिला महिला आत्महत्या का प्रयास करें इसके पहले ही मौके पर पुलिस पहुंच गई वह महिला की जान गई अन्यथा महिला निश्चित रूप से गलत कदम उठा लेती

मौके पर परिजनों को बुलाया दी समझाइश

महिला को सफलतापूर्वक बचा लेने के बाद उन्होंने कसरावद खरगोन क्षेत्र से महिला के बताए अनुसार परिजनों को सूचना दी बाद मौके पर परिजन पहुंचे एवं महिला को अपने साथ समझा-बुझाकर घर ले गए उपरोक्त विषय में भदोरिया ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली वह मात्र कुछ ही मिनट में पुल पर पहुंच गए साथ-साथ यह भी बताया कि आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर वह पुल पर नजर रखते हैं यदि कोई शंका प्रद उन्हें नजर आता है तो तत्काल मौके पर पहुंच जाते हैं

पूर्व में भी कर चुके हैं कई लोगों की मदद

पूर्व में भी डायल हंड्रेड के सतीश श्रीवास्तव कांस्टेबल कृष्णा भदौरीया ने एक महिला  व एक लडके की जान बचाई थी,वही डायल हंड्रेड पायलट सतीश श्रीवास्तव एवं कांस्टेबल कृष्णा भदोरिया की सूज भुज एवं तत्परता से उक्त महिला की जान बच गई जिसकी पूरे क्षेत्र में  प्रशंसा हो रही है गौरतलब है कि कृष्णा भदोरिया जब से डायल हंड्रेड पर पदस्थ हुए हैं उनकी कार्यशैली बेहद उत्कृष्ट है पूर्व में भी उन्होंने एक गुमशुदा बालिका को परिजनों से मिलाया था अब वह हंड्रेड डायल पर कार्य कर लगातार अनहोनी घटना पर नजर रखते हैं तथा पाइंट मिलते ही मुस्तैदी से पहुंच जाते हैं

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News