शांति समिति की बैठक में कहा कोविड-19 का अनुपालन
केसूर (अनिल परमार) - आगामी 21 को ईद उल जुलाहा एवं श्रावण मास में त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए केसूर ग्राम पंचायत में धार तहसील दार भास्कर गा चले एवं सादलपुर टी आई विश्व दीप सिंह परिहार ने शांति समिति में सदस्यों की मीटिंग ली तहसीलदार श्री गाचले ने कहा कि जिले में 144 लगी हुई है एवं सभी त्यौहार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही मनाया जाए सादलपुर टीआई श्री परिहार ने कहा कि त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए सभी समुदाय में आपसी भाईचारे के साथ-साथ कोरोनावायरस का भी विशेष ध्यान रखा जाए नमाज एवं सभी धार्मिक कार्य प्रोटोकॉल के तहत मनाया जाए कोरोनावायरस अभी गया नहीं है जान है तो जहान है।
इस अवसर पर मोहन सिंह राजावत दिलीप बना अशोक चौधरी संजय टेबा अनिल चौधरी राकेश पवार तरुण राठौर सरपंच प्रतिनिधि दिनेश खत्री अजीज हवलदार इसाक मंसूरी सदर इस्माइल खां इसराइल हवलदार सादर पुर थाना के स्टाफ पटवारी श्री वानिया प्रेस क्लब के अनिल परमार अजय शर्मा उपस्थित थे1आई विश्व दीप सिंह परिहार ने शांति समिति में सदस्यों की मीटिंग ली तहसीलदार श्री गाचले ने कहा कि जिले में 144 लगी हुई है एवं सभी त्यौहार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही मनाया जाए सादलपुर टीआई श्री परिहार ने कहा कि त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए सभी समुदाय में आपसी भाईचारे के साथ-साथ कोरोनावायरस बुधवार को का भी विशेष ध्यान रखा जाए नमाज एवं सभी धार्मिक कार्य प्रोटोकॉल के तहत यह मनाया जाए कोरोनावायरस अभी गया नहीं है जान है तो जहान है इस अवसर पर मोहन सिंह राजावत दिलीप बना अशोक चौधरी संजय टेबा अनिल चौधरी राकेश पवार तरुण राठौर सरपंच प्रतिनिधि दिनेश खत्री अजीज हवलदार इसाक मंसूरी सदर इस्माइल खां इसराइल हवलदार सादर पुर थाना के स्टाफ पटवारी श्री वानिया प्रेस क्लब के अनिल परमार अजय शर्मा उपस्थित थे।