नक्सलियों को विस्फोटक और हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के 08 सदस्य गिरफ्तार | Naksaliyo ko visfotak or hathiyar supply karne wale giroh ke 8 sadasy giraftar

नक्सलियों को विस्फोटक और हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के 08 सदस्य गिरफ्तार

नक्सलियों को विस्फोटक और हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के 08 सदस्य गिरफ्तार

बालाघाट (देवेंद्र खरे)  - बालाघाट पुलिस ने नक्सलियों के रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले विस्फोटक सामग्री और हथियार आदि  सप्लाई करने वाले गिरोह के 08 सदस्य को गिरफ्तार किया है। किरनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम किन्ही से गिरोह को 2 गाड़ी के साथ पकड़ा गया है। जिनसे पुलिस ने जिलेटिन छड़ सहित पिस्टल, एक़े 47 सहित अन्य सामग्री बरामद की है। इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस हमेशा से ही यह पता लगाने की कोशिश में रहती थी कि आखिर नक्सलियों को बारूद, अन्य विस्फोटक पदार्थ और हथियार कहां से मिलते हैं । गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि  किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किन्ही के जंगल से यह सामग्री सप्लाय होने वाली है जिसके आधार पर  क्षेत्र में आरोपियों की घेराबंदी करते हुए  पकड़ा.गया ।.आरोपियों के दो चार पहिया वाहनों भी जप्त किये गए हैं जिसमे सामग्री रखकर सप्लाई करने वाले थे । इस अन्तर्राजीय अर्बन नक्सल सप्लाई नेटवर्क में मुम्बई, राजस्थान और गोंदिया के आरोपी शामिल हैं ।  पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिसके आधार पर और भी लोगो को पकड़ने में सफलता.मिल सकती है । एसपी ने कहा कि ये अर्बन नक्सली जंगलों में रहने वाले नक्सलियों से भी ज्यादा खतरनाक हैं ।

नक्सलियों को विस्फोटक और हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के 08 सदस्य गिरफ्तार


Post a Comment

Previous Post Next Post