धंधेबाज वा ब्लैकमेलर का सरदार किशोर समरिते हुआ गिरफ्तार
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - भोपाल से पूर्व विधायक किशोर समरते को किया गया गिरफ्तार बालाघाट जिले के भरवेली थाना पुलिस की कार्रवाई राजेश पाठक द्वारा भरवेली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की गई थी हत्या व गौ हत्या की अपराध का भय दिखाकर धार्मिक भावनाओं को झूठे आरोप लगाकर झूठी शिकायतों करते हुए ब्लैकमेलर एवं अवैध राशि की मांग करने पर राजेश पाठक द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी जिसमें किशोर समरिते को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
Tags
Balaghat