कोरोना काल ने ऑक्सीजन का महत्व समझाया, अधिक से अधिक लगाए पौधे - मिश्रा | Corona kal ne oxygen ka mahatv samjhaya adhik se adhik lagaye podhe

कोरोना काल ने ऑक्सीजन का महत्व समझाया, अधिक से अधिक लगाए पौधे - मिश्रा

विकल्प सामाजिक संस्था चाइल्डलाइन ने किया पौधारोपण

कोरोना काल ने ऑक्सीजन का महत्व समझाया, अधिक से अधिक लगाए पौधे - मिश्रा

मनावर (पवन प्रजापत) - विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को विकल्प सामाजिक संस्था चाइल्डलाइन के द्वारा शहर के पुलिस थाना प्रांगण व दशहरा मैदान स्थित आंगनवाडी केंद्र पर पौधारोपण कर नागरिकों को वृक्षों का महत्व समझा कर अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनके संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।

कोरोना काल ने ऑक्सीजन का महत्व समझाया, अधिक से अधिक लगाए पौधे - मिश्रा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नगर पालिका व सामाजिक कार्यकर्ता विश्वदीप मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि इस कोरोना महामारी ने ऑक्सीजन के महत्व को भलीभांति समझाया है। वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग है।हमारे निजी स्वार्थ के चलते अब तक हम करोड़ो वृक्षों की बलि चढ़ा कर भारी भूल कर चुके हैं। प्रत्येक परिवार कम से कम एक पौधे का रोपण कर इस भूल को सुधार सकते हैं। साथ ही उन्होंने सभी से जल्दी से जल्दी कोरोना टीकाकरण कराने का निवेदन किया। विशेष अतिथि थाना प्रभारी बृजेश मालवीय ने पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी रक्षा करने की अपील की। संस्था के परियोजना समन्वयक पंकज सूर्यवंशी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष विकल्प सामाजिक संस्था द्वारा पौधारोपण किया जाता है। संस्था द्वारा अब तक विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ों पौधों का रोपण कर उनकी देखरेख कर रहे हैं। इस अवसर पर आंगनवाड़ी बच्चों को मास्क वितरित कर पर्यावरण के महत्व से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में पुलिस विभाग से SI जीतेन्द्र बघेल,ASI राजेश हाड़ा, आरक्षक सौरभ पवार, राजेश हाडा, विकल्प सामाजिक संस्था के धीरेन्द्र सोलंकी, शेरसिह डावर, नितिन बैरागी,गुंजा सोलंकी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रीना चौहान सहायिका सावित्री नामदेव आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post