संत शिरोमणि नंदा सेन जी महाराज की जयंती घर पर ही रह कर मनाई जाएगी - विरेन्द्र श्रीवास
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट में केश शिल्पी सेन नाई समाज के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार पूरे विश्व में कोरोना नामक संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसके चलते मध्यप्रदेश में भी कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ पाना अभी तक संभव नहीं हुआ है।
जिसके चलते बालाघाट में हमारे आराध्य देव संत शिरोमणि नंदा सेन जी महाराज का जन्मोत्सव 8/ 5 /2021 दिन ,शनिवार को मनाया जाना है ,हम अपील करते हैं कि बालाघाट जिले के समस्त स्वजाती बंधुओं , नाई समाज , सेलून दुकानदार , भाईयो से कि आप सभी अपने आराध्य देव की जयंती अपने अपने, घर पर, रहकर ही मनाए , साथ ही कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए अपने आराध्य देव सेन जी महाराज से प्रार्थना करें कि ऐसी महामारी क्षेत्र ,प्रदेश, देश, ही नहीं ,अपितु पूरे विश्व में खत्म हो जाए उन्होंने कहा कि समस्त स्वजाती बंधुओं से पुनःविनम्र निवेदन करता हूं कि सभी लोग शाम को अपने-अपने घरों के सामने कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए ज्यादा से ज्यादा दीपक जलाएं एवं अपने घरों पर ही रहे आवश्यक कार्य पर ही घर का एक व्यक्ति घर से बाहर निकले, साथ ही मास्क एवं सैनिटाइजर ,सहित 2 गज की दूरी बनाए रखें, अपने एवं अपनों का ध्यान रखें ,अवश्य ही कोरोना संक्रमण को हम सब मिलकर जड़ से खत्म करने में प्रशासन का सहयोग करेगें, जय सेन जी महाराज की जय।