लॉक डाउन में ब्लड की कमी को देखते हुए जीवन धारा रक्तदान ग्रुप ने लगाया एमरजेंसी रक्तदान शिविर | Lockdown main blood ki kami ko dekhte hue jivan dhara raktdan group ne lagaya emergency raktdan shivir

लॉक डाउन में ब्लड की कमी को देखते हुए जीवन धारा रक्तदान ग्रुप ने लगाया एमरजेंसी रक्तदान शिविर

लॉक डाउन में ब्लड की कमी को देखते हुए जीवन धारा रक्तदान ग्रुप ने लगाया एमरजेंसी रक्तदान शिविर

मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर में महामारी को लेकर देशभर में डर का माहौल बना हुआ है. कोरोना संकट में लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. लॉकडाउन में रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो पा रहा है. 

ऐसे में अस्पतालों के ब्लड बैंकों में भी खून की कमी आ गई है. इसी को देखते हुए जीवन धारा रक्तदान ग्रुप ने 5 मई को एमरजेंसी रक्तदान शिविर आयोजित किया।

शिविर मनावर के बस स्टैंड पर रखा गया रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. रक्तदान शिविर 2 महिला सहित  45 लोगो ने रक्तदान किया। शिविर में सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सभी नियमों की पालना की गई सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया. शिविर में आने वाले लोगों को सैनिटाइज किया गया और मास्क लगाकर ही रक्तदान किया गया। इस दौरान मनावर SDM राहुल चौहान सर, एवं तहसीलदार सी एस धार्वे सर ने बताया की लॉकडाउन के चलते ब्लड बैंकों में भी रक्त की कमी आ गई है. रक्त की कमी को देखते हुए जीवन धारा रक्तदान ग्रुप लगातार लोगो को जागरूक कर रक्तदान करवाते है।

लॉक डाउन में ब्लड की कमी को देखते हुए जीवन धारा रक्तदान ग्रुप ने लगाया एमरजेंसी रक्तदान शिविर

ग्रुप के संचालक शुभम कुशवाह बताते है कि लॉकडाउन और कोरोना संकट के चलते रक्त की कमी से जरूरतमंद मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में रक्तदान से जरूरतमंदों को सहायता मिल सकेगी. शिविर के अंत मे धार ब्लड बैंक ने संस्था को सममानित किया।

शिविर में उपस्थित ग्रुप संचालक शुभम कुशवाह, रोहन कुशवाह,धर्मेन्द्र राजपूत,निखिल कुशवाह, देवेंद्र कुशवाह,रितेष सेन ,शिवम कुशवाह उपस्थित थे।

एवं धार ब्लड बैंक टीम का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments