दवा व्यवसायियों को लगी वैक्सीन | Dava vyavasaiyo ko lagi vaccine

दवा व्यवसायियों को लगी वैक्सीन

प्रदेशभर के दवा व्यवसायियों को प्राथमिकता से टीके लगवाने की मांग

दवा व्यवसायियों को लगी वैक्सीन

उज्जैन (रोशन पंकज) - माधव क्लब रोड़ स्थित दवा बाजार पर शुक्रवार को दवा व्यवसायियों एवं दवा दुकानों पर सेवा देने वाले सहयोगियों के लिए वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया। 

दवा व्यवसायियों को लगी वैक्सीन

       मध्य प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष ओम जैन ने बताया कि शिविर का शुभारंभ सांसद अनिल फिरोजिया,  नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, नगर निगम कमिश्नर क्षितिज सिंघल, ड्रग इंस्पेक्टर  धर्मेंद्र सिंह कुशवाह,   श्री  राजेन्द्र झालानी, केमिस्ट एसोसिएएशन अध्यक्ष राधेश्याम त्रिपाठी, सचिव मनोज दुग्गड़, अजय जसोरिया की मौजूदगी में हुआ। शिविर में होलसेल दवा बाजार में काम करने वाले सभी व्यापारी व उनकी दुकानों पर काम करने वाले सहयोगीयों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान 18 प्लस वालों को भी वैक्सीन के टीके लगाए गए। ओम जैन ने दवा बाजार में शिविर लगाए जाने में सहयोग करने हेतु उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। साथ ही मध्यप्रदेश सरकार ने अनुरोध किया है कि प्रदेशभर में दवा व्यवसायियों तथा व्यवसाय से जुड़े सहयोगियों को प्राथमिकता से शिविर लगाकर वैक्सीनेशन करवाया जाए। महामारी के इस दौर में दवा व्यवसायी व इन दुकानों पर सेवा देने वाले कर्मचारी सहयोगी सतत रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कल  29  मई को भी दवा बाजार में ही बचे हुए लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post