कोरोना वॉलिंटियर कर रहे हैं अलाउंस कर जनता को जागरूक
आगर मालवा (अंकित दुबे) - राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी में शासकीय अमले के साथ साथ तनोडीया मे जन अभियान परिषद एवं पूर्व चयनित नवांकुर संस्था प्रस्फुटन समिति के कोरोना वालंटियर भी शासकीय अमले के साथ जी जान से जुटे हुए हैं कहीं निशुल्क मास्क वितरण कर रहे तो कहीं वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता अभियान चलाकर तो कहीं सामाजिक दूरी का पालन करने का अनुरोध कर जनता को जागरूक कर रहे हैं इसी श्रंखला में कोरोना वॉरियर्स दिनेश तिवारी ने अलाउंस कर आम जनता से सामाजिक दूरी बनाए रखने मास्क का उपयोग करने एवं टीकाकरण लगवाने तथा लॉक डाऊन का पालन करने के लिए जागरूक अभियान चलाया साथ ही गांव में ग्राम पंचायत की टीम के द्वारा किए जा रहे सैनिटाइजेशन कार्यक्रम को भी प्रोत्साहन दिया इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छाग्रही कोरोना वॉलिंटियर टीम के साथ-साथग्राम पंचायत के श्री अशोक राठौड़ श्री मुकेश जी राठौर सफाई कर्मचारियों की टीम टैंकर चालक देवी लाल कुंभकार आदि उपस्थित थे अनुशासित संगठन ने।