चांद स्वास्थ्य केंद्र में 18 प्लस वेक्सिनेशन प्रारम्भ करने की मांग | Chand swasthya kendr main 18 vaccination prarambh karne ki mang

चांद स्वास्थ्य केंद में 18 प्लस बेक्सिनेशन प्रारम्भ करने की मांग

चांद स्वास्थ्य केंद में 18 प्लस बेक्सिनेशन प्रारम्भ करने की मांग

चांद (राजेन्द्र डेहरिया) - वर्तमान में कोरोना महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा बेक्सिनेशन का अभियान चलाया जा रहा है। परन्तु अभी तक चांद स्वास्थ्य केंद्र में 18 प्लस बेक्सिनेशन प्रारम्भ नही किया गया है। जबकि इसके पहले 45 वर्ष के लगभग 10 हजार लोगो का टीकाकरण कार्य चांद स्वास्थ्य केंद्र में सफलता पूर्वक किया जा चुका है। चांद में 18 प्लस बेक्सिनेशन प्रारम्भ न होने से युवाओं को चांद से 40 किमी का सफर कर चौरई तक भटकना पड़ता है जिससे युवाओं में परेशानी देखी जा रही है वही बेक्सिनेशन के प्रति लगाव नही देखा जा रहा है। नगर एवं ब्लाक कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने शासन एवं विभाग से मांग की है कि चांद सहित आस पास के ग्रमीण को मिलाकर बड़ा क्षैत्र आता है इसको देखते हुए शीघ्र 18 प्लस बेक्सिनेशन कार्य को स्थानीय स्वास्थ्य केंद में शीघ्र प्रारम्भ करे ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक लोगो को मिल सके।



Post a Comment

Previous Post Next Post