पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन एवं क्षेत्र विधायक ने 100 आक्सीजन मशीन कोविड सेंटर गोलाई में प्रदान की
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट पूर्व मा.मंत्री गौरीशंकर बिसेन जी क्षेत्रीय विधायक द्वारा 100 ऑक्सीजन कन्सरटेटर मशीन 10 लीटर वाली ताईवान से बालाघाट पहुँचकर गोंगलई कोविड सेंटर को प्रदान की गई हैं जहाँ 100 बैड आँक्सीजन कन्सर्टटेटर वाले हैं वहीं 100 बैड डायरेक्ट आँक्सीजन सप्लाई वालों की व्यवस्था की गई है जिनका संचालन आज से प्रारंभ हो जायेगा, डाँक्टर- नर्सिंग स्टाफ़ तैनात कर दिया गया है,सभी कमरों में सीसीटीवी व साऊण्ड सिस्टम की व्यवस्था भी की गई है।
Tags
Balaghat