सेवा निवृत्त फोटोग्राफर श्री गय्यूर खान के निधन पर संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया | Seva nivrrat photographer shri gayyur khan ke nidhan pr sambhagiy jansampark karyalay ke adhikari karmchariyo ne shok

सेवा निवृत्त फोटोग्राफर श्री गय्यूर खान के निधन पर संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया

सेवा निवृत्त फोटोग्राफर श्री गय्यूर खान के निधन पर संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया

उज्जैन (रोशन पंकज) - संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय में पदस्थ रहे फोटो तकनीशियन/फोटोग्राफर श्री गय्यूर खान गत वर्ष इस कार्यालय से सेवा निवृत्त हुए थे। श्री गय्यूर खान का गत रात्रि में आकस्मिक निधन होने पर संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय की संयुक्त संचालक सुश्री रश्मि देशमुख एवं कार्यालय के सभी कर्मचारियों द्वारा गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री खान के परिवार के प्रति संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post