प्रशासन पर बिफरे विधायक, ताबड़तोड़ हुआ शुरू कोविड सेंटर | Prashasan pr bifre vidhayak tabadtod hua shuru covid center

प्रशासन पर बिफरे विधायक, ताबड़तोड़ हुआ शुरू कोविड सेंटर

दो दिन बीत जाने पर भी नहीं शुरू हुआ था कोविड सेंटर

प्रशासन पर बिफरे विधायक, ताबड़तोड़ हुआ शुरू कोविड सेंटर

धामनोद (मुकेश सोडानी) - कोविड महामारी के विधानसभा में कई लोगों के ग्रसित होने पर धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेडा द्वारा दो दिन पूर्व प्रशासनिक व सामाजिक स्तर पर बैठक ली थी जिसमें निर्णय लिया गया था की  बेगंदा रोड स्थित नया हॉस्टल जो बनकर तैयार हुआ है जहां पर बहुत सारे प्राइवेट रूम,पलंग, पानी, टॉयलेट  की उत्तमव्यवस्था है। वहां पर धामनोद क्षेत्र का कोविड केयर सेंटर स्थापित किया जाए जिसमें ऑक्सीजन दवाइयां व अन्य संसाधन की मदद के लिए विधायक पांचीलाल मेडा द्वारा दस लाख रु देने का कहा जिसकी व्यवस्था विधायक निधि से कर दी गई थी।बावजूद उसके अभी तक प्रशासन द्वारा राशि का आवंटन नहीं किया गया है साथ ही दो दिन में प्रशासन अभी तक कोविड केयर सेंटर शुरू नहीं कर पाया है। जिसके कारणक्षेत्र के लोगों को इंदौर धार व अन्य जगह पर इलाज के लिए जाना पड़ रहा है। जहां पर पहले से ही मरीजों की संख्या का दबाव अधिक है इसके चलते क्षेत्र के कई लोगों की जान भी जा चुकी है। बुधवार को विधायक मेडा कोविड केयर सेंटर के शुरू नहीं होने पर बिफर पड़े उन्होंने कलेक्टर धार आलोक कुमार सिंह से फोन पर चर्चा कर गुरुवार को किसी भी हाल में कोविड केयर सेंटर शुरू करने की मांग की। जिसके पश्चात नवागत एसडीएम राहुल चौहान को भी इस हेतु निर्देशित किया। वहीं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जोगेंद्र डावर को  स्पष्ट निर्देश दिए कि यहां किसी भी हाल में कल तक कोविड केयर सेंटर शुरू होना चाहिए।अन्यथा मै यँही धरने पर बैठ जाऊँगा। यंहा जो भी संसाधन लगे  मुझे बताएं मैं तुरंत उपलब्ध करा दूँगा। विधायक निधि की राशि प्रशासन द्वारा जब तक आवंटित नहीं होती वह स्वयं उपलब्ध करा देंगे । साथ ही शासकीय डॉक्टर व नगर के निजी डॉक्टरों की भी ड्यूटी चार्ट बनाने का कहा जिससे क्षेत्र के लोगों को इलाज मिल सके।

विधायक मेडा के तल्ख तेवर के बाद ताबड़तोड़ शुरू हुआ और सेंटर

विधायक के तल्ख तेवर देखकर प्रशासन भी तुरंत हरकत में आया व गुरुवार सुबह से ही कोविड  केयर सेंटर शुरू कर दिया गया। जहां पर अब मेडिकल स्टाफ सहित अन्य जरूरी दवाइयां  स्वास्थ्य विभाग ने उपलब्ध करा दी गई।साथ ही मरीजों के भोजन की व्यवस्था भी हो चुकी है। खबर लिखे जाने तक एक कोवेट संक्रमित मरीज यहां भर्ती भी किया जा चुका था। 

Post a Comment

0 Comments