पुलिस प्रशासन के संरक्षण में बिक रही है अवैध जहरीली शराब - डॉ गोविंद सिंह | Police prashasan ke sanrakshan main bik rhi awaidh jahrili sharab

पुलिस प्रशासन के संरक्षण में बिक रही है अवैध जहरीली शराब - डॉ गोविंद सिंह

पुलिस प्रसासन के संरक्षण में विक रही है अवैध जहरीली शराब, उत्तर प्रदेश राज्य से मध्य प्रदेश की सीमा में रात्रि को होती है सप्लाई, 11 लोगो की मौत के बाद भी नही जाग रहा प्रसासन डॉ गोविंद सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा

पुलिस प्रशासन के संरक्षण में बिक रही है अवैध जहरीली शराब - डॉ गोविंद सिंह

भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के लोग रात्रि को भिण्ड जिले की सीमा में अवैध जहरीली शराब को खपाने का काम कर रहे है यह बात सारे गाव के लोगो ने ड़ॉ गोविंद सिंह को कहा पुलिस के कुछ कर्मचारी भी है सामिल पुलिस को पाँच लाख रुपये भी इस शराब को बॉर्डर पार करने के दिए जाते है ,डॉ गोविंद सिंह ने कहा अबैध कारोवार में अगर किसी भी प्रकार से मेरा कोई भी रिस्तेदार हो तो में उसे भी नही बकसूंगा साथ ही ऐसे ब्यक्ति पर कठोर से कठोर कार्यबाही की जाए , जिला पुलिस अधीक्षक ईमानदार अधिकारी बताये जाते है ।फिर ऐसे लोगो पर पुलिस के कर्मचारियों पर कार्यबाही क्यो नही की जाती जो कि अबैध गोरख धंधे में लिप्त है ।ऐसे लोगो को जिम्मेदारी के पद पर क्यो रखा गया है ।डॉ गोविंद सिंह ने कहा आम जनता की सेवा के लिए पुलिस बनी है जिंसको देश भक्ति जन सेवा कहा जाता है लेकिन जिले की पुलिस में देश लूट जन सेवा ,का कार्य किया जा रहा है।

भिण्ड लहार की सीमाओं में अवैध शराब पीने से 7 लोगो की मौत हुई है  और उत्तर प्रदेश के पास गाँव मे 4 लोगो की मौत हुई है जहरीली शराब से मौत के आकड़ो को पुलिस सेनेटाइजर बता रही है , जब कि किसी भी म्रतक का पोस्टमार्डम नही किया गया ऐसे में बिना जाँच के पुलिस के द्वारा तथ्य बताना बेहद चिंता का विषय बना है ।डॉ गोविंद सिंह ने कहा पुलिस पर अब भरोसा हुटता जा रहा है मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी अबैध शराब की बिक्री करवाने एव भारती जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है ।पुलिस के कर्मचारियो के तीन लोगों के नाम भी सार्वजनिक किए है ।

इस प्रेस कॉंफ्रेंश में डॉ गोविंद सिंह पूर्व मंत्री लहार विधायक ,साथ ही डॉ राधेश्याम शर्मा खिज्रर मोहम्मद कुरेशी रणवीर सिंह भदौरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments