कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, मशीनें और करोड़ो का कपड़ा जल कर हुआ ख़ाक | Kapda factory main lagi aag machine or crore ka kapda jal kr hua khak

कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, मशीनें और करोड़ो का कपड़ा जल कर हुआ ख़ाक

कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, मशीनें और करोड़ो का कपड़ा जल कर हुआ ख़ाक

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - आलमगंज क्षेत्र में विष्णु कॉटन फैक्ट्री में रात को लगभग 3 बजे अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। 

फैक्ट्री में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों ने तुरंत फैक्ट्री मालिक को दूरभाष पर सूचना दी। कि यहां आग लग गई फैक्ट्री मालिक मौके पर पहुंचे तो देखा पूरी फैक्ट्री आग की लपटों से घिरी हुई थी।

फैक्ट्री से आग की लपटें निकल रही थी फैक्ट्री में भारी मात्रा में रखा कपड़े का माल और मशीनें जलकर खाक हो गई।

कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, मशीनें और करोड़ो का कपड़ा जल कर हुआ ख़ाक

रात 3 बजे से लेकर आज सुबह 11 बजे तक आग बुझाने का काम चलता रहा। आग की लपटें इतनी विकराल थी कि सुबह तक कपड़े की गठानों से आग की लपटें निकलती रही।

मौजूद कर्मचारियों ने मिलकर एक-एक कपड़े के थान को हटाकर आग को बुझाने का काम किया।

लगभग 20 दमकल की गाड़ियों की मदद से सुबह तक आग पर काबू पाया जा सका। 

फैक्ट्री मालिक शाम आडवाणी ने बताया कि रात को 3 बजे फोन आया था। यहां आकर देखा तो आग में सब कुछ जलकर खाक हो गया है, उनके मुताबिक लगभग 3 करोड़ का नुकसान हुआ है, नुकसान ज्यादा भी हो सकता है रात को जैसे ही आग लगी थी। नगर निगम के अधिकारी और पुलिस जवान मौके पर पहुंच गए थे।

Post a Comment

0 Comments