जय भीम सेना सामाजिक संगठन छिंदवाड़ा द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जय भीम सेना निवेदन करती हैं कि वर्तमान में संपूर्ण छिंदवाड़ा जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है परंतु इस महामारी पर अस्पताल प्रबंधक एवं जिला प्रशासन नाकाम होने के कारण आम जनता एवं छोटे छोटे व्यापारियों और दिहाड़ी मजदूरों को पुनः घर पर बिठाकर आज दिनांक 08 /04/ 2021 से रात्रि 8:00 बजे से दिनांक 16/04/2021 को सुबह 6:00 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है ऐसी स्थिति में गरीब एवं दिहाड़ी मजदूर जो रोज कमा कर खाते थे उनका काम बंद हो जाएगा तथा इनकी रोजी रोटी का संकट बढ़ जाएगा।
इसलिए प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन इनके खाने की व्यवस्था करवाएं जिससे इनका जीवन सुचारू रूप से चल सके एवं जिला अस्पताल प्रबंधन में छिंदवाड़ा कोविड-19 एवं अन्य मरीजों के साथ बहुत सारी अनियमितताएं बरती जा रही है और उनका उचित इलाज नहीं हो रहा है जिससे जिले में प्रतिदिन 15 से 20 मरीजों की आकस्मिक मृत्यु हो रही है क्योंकि जिला चिकित्सालय में उनका सही ढंग से इलाज नहीं हो पा रहा है जिसके कारण गरीब मरीजों की बिना इलाज के ही मृत्यु हो रही है और सोशल मीडिया पर अस्पताल प्रबंधन खिलाफ ईलाज में देरी और भी अनेक प्रकरण सामने आ रहा है इसलिए प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन इस संबंध में कड़े कदम उठाकर मरीजों का सुचारू रूप से राज करवाना सुनिश्चित करें क्योंकि जिले में कोविड-19 लेकर भय का वातावरण बना हुआ है अतः जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार कठोर कदम उठाए।