गौशाला में गोवंश के जान के साथ हो रहा है खिलवाड़, जिम्मेदारों का नही है ध्यान | Goshala main govansh ke jaan ke sath ho rha hai khilwad

गौशाला में गोवंश के जान के साथ हो रहा है खिलवाड़, जिम्मेदारों का नही है ध्यान

गौशाला में गोवंश के जान के साथ हो रहा है खिलवाड़, जिम्मेदारों का नही है ध्यान

बुरहानपुर (अमर दिवाने)  - जिले के ग्राम सिरपुर माल स्थित गौशाला में गोवंश पर नही है किसी जिम्मेदारों का ध्यान, गौवंश के पैरों से निकल रहे है कीड़े पर अभी तक जिम्मेदारों ने डॉक्टर को बुलाकर इनका इलाज करना उचित नहीं समझा, एक तरफ बजंरग दल के कार्यकर्ता अपनी जान से खेलकर गोवंश की तस्करी कर रहे गाड़ियों को पकड़ती है, ओर गोवंश का ध्यान रखने के लिए गौशाला में इनके भरोसे छोड़ दिया जाता है, पर इस गौशाला में गोवंश का ध्यान रखना तो दिखाई नही दे रहा है, बल्कि इनकी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, इस बारे में गौशाला के अध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब नही दिया बल्कि इनके द्वारा कहा गया में अध्यक्ष नही हु मुझे नही पता, शाहपुर के बजरंग दल कार्यकर्ताओ द्वारा इस गौशाला में पहुचकर गौवंश की स्थिति देखी पर इनके पैरों से कीड़े निकाले पर जिम्मेदारों का इस पर कोई ध्यान नही, बजरंग दल के योगेश पाटिल से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा जल्द ही इस पर एक्शन लिया जाएगा, जो जिम्मेदार जिम्मेदारी नही संभाल पा रहे है उन्हें जल्द ही पद से हटा दिया जाएगा।


गौशाला में गोवंश के जान के साथ हो रहा है खिलवाड़, जिम्मेदारों का नही है ध्यान


Post a Comment

Previous Post Next Post