चिंतामन जवासिया थाना प्रभारी की एक अच्छी पहल
पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को n95 मस्क और इम्यूनिटी बढ़ाने की टेबलेट वितरित की गई
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन इस वैश्विक महामारी के चलते कई पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों ने इस को हराने को लेकर कई प्रकार के कदम अपना लिए हैं जिसमें मानवता का दर्शन भी होता है हम बात करते हैं उज्जैन चिंतामन जवासिया थाना प्रभारी प्रवीण पाठक की लगातार जनता की सेवा देने वाले कर्मचारियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए पेट्रोल पंप के कर्मचारी को n95 मस्क और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए टेबलेट उनकी तरफ से वितरित की गई।
बहुत ही अच्छी पहल यहां पर चिंतामन जवासिया थाना प्रभारी की देखने को मिली है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
Tags
ujjen