भाजपा जिलाध्यक्ष ने लगवाई आज कोरोना वैक्सीन
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिले में आमजन को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके तहत अधिकांश लोग खुद आगे आकर कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं। गुरूवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। गौरतलब है कि एक अप्रैल से 45 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है। इसके तहत श्री लधवे यहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीन से हम पूरी तरह सुरक्षित हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को खुद और अपने परिवार तथा समाज की सुरक्षा के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार का संक्रमण न फैले। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन से भी अपील की कि वह वैक्सीन के लिए समय रहते रजिस्ट्रेशन कराएं और निर्धारित समय और तारीख को वैक्सीन लगवाएं। गौरतलब है कि बुरहानपुर में छह व जिले में करीब 22 से अधिक सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों के माध्यम से बसों की भी व्यवस्था की गई है।