म.प्र. जनअभियान परिषद ने मनाई बाबा अंबेडकर की 130वी जयन्ती | MP jan abhiyan parishad ne manai baba ambedkar ki 130 vi jayanti

म.प्र. जनअभियान परिषद ने मनाई बाबा अंबेडकर की 130वी जयन्ती

म.प्र. जनअभियान परिषद ने मनाई बाबा अंबेडकर की 130वी जयन्ती

उज्जैन (रोशन पंकज) - मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री सचिन शिंपी ने जानकारी दी कि जनअभियान परिषद द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयन्ती पर बृहस्पति भवन में उपाध्यक्ष मप्र जनअभियान परिषद श्री विभाष उपाध्याय के द्वारा चित्र पर माल्यार्पण कर जयन्ती मनाई गई।

कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष महोदय द्वारा बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि बाबा साहेब डॉ.अंबेडकर द्वारा सामाजिक स्तर पर अनेक सुधारात्मक कार्य किये गये तथा संघर्ष एवं समाज में व्यक्ति के अधिकार और न्याय के बारे में पूरी जानकारी दी। इस अवसर पर जिला जनअभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्री राजीव पाहवा, श्री मोहन खंडेलवाल, श्रीमती योगिता पुरोहित, श्री विजय शर्मा, श्री रूपेश परमार, सुश्री रचना शर्मा, श्री राजेन्द्र सोनी, श्री नरेन्द्र कछवाय, श्रीमती मीना त्रिवेदी, श्रीमती नम्रता तिवारी, श्री अरूण व्यास मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री सचिन शिंपी द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post