विश्व जल दिवस पर नर्मदा को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प
नक्शे की मदद से किया ग्रामीणों को किया जागरूक
खलघाट (मुकेश जाधव) - विश्व जल दिवस को ध्यान में रखते हुए निमाड़ में पतित पावनी कल कल झरनों से बहती माँ नर्मदा का आज के दिन ना तो किसी प्रकार कोई कार्यक्रम तट पर किया गया और ना ही किसी ने ध्यान दिया है जबकि माँ नर्मदा ही ऐसी एक नदी है जो कि 12 माह अपना जल प्रपात के रूप में निरंतर बहती रहती है। नदी का जल जगह जगह फिल्टर प्लांट के माध्यम से प्रशासन नर्मदा जी के पानी को उपयोग में लिया जा रहा है। आज विश्व जल दिवस के अवसर पर किसी का ध्यान ही नही है। वही छोटे से ग्राम पंचायत खलबुज़ुर्ग खलघाट 12 हजार आबादी वाले क्षेत्र जहाँ पर नर्मदा जी को ध्यान में रखते हुए खलघाट ग्राम पंचायत परिसर में खलघाट का नापी नक्शा जागरूकता के रूप में खलघाट में क्या क्या है जिसकी मूल सुविधाएं क्या है और क्या नही है यह सब इस नक्शे में दर्शाया गया हैवुई बताया गया है कि नर्मदा नदी में दूर दराज के व गांव के आठ तो गंदे नाले मिलते है वही पंचायत सचिव सेवकराम चौधरी व सरपंच श्रीमती यशोदा बाई कटारे एवं एपीए के कई कार्यकर्ता इस आयोजन में आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता आजीविका मिशन के सदस्य स्वस्छ ग्राही व ग्रामीण जनों के मदद से यह नक्शा चस्पा किया गया है। वही जानकारी देते हुए कहा कि शासन के आदेश अनुसार ग्रामीण क्षेत्रो में अधिक संख्या वाले जिस क्षेत्र में अधिक मात्रा में कचरा संग्रह होता है उन जगहों पर कचरा स्टोर गड्डा होगा वही नर्मदा जी मे अब सीधा गंदा पानी नही मिलेगा पानी छान के छोड़ा जाएगा गिला व सुखा कचरे के अलग अलग स्थान होंगे गन्दे पानी को स्टोर कर पानी टैंक बनाकर जमीन में उतारा जाएगा। यह मूल सुविधा नक्शे के माध्यम से दर्शाया गया है जो कि आने वाले समय मे शासन के आदेश अनुसार यह सब चीजें की जाएगी। इस कार्यक्रम में लुभावना नक्शा देखकर आने जाने वाले लोग इस विशाल रंगोली के माध्यम से बनाये गए इस दृश्य को देखकर काफी प्रसन्न हुए।