प्रधान मंत्री सड़क योजना का कार्य नही किया गया पूर्ण
नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - ग्राम पंचायत कोरपानी के ग्राम पीपलावाडी प्रधान मंत्री सड़क योजना कार्य नही किया गया पूर्ण पीपलावाडी डाना डामलीकरण रोड को छोड़ा आधा अधूरा एवं निर्माण में कार्य हुए लगभग एक साल कार्य को ठेकेदार कैलाश सिंह द्वारा कार्य आधा छोड़ दिया गया लेकिन कार्य को पूरा नहीं किया गया ग्रामीणों का आरोप की लगभग 1साल से रोड नही बनाई गई जिसमे ग्रार्मिनो ने बताया कि रोड का भी घटिया निर्माण किया गया है जिसमे रिपटा एक वर्ष भी पूर्ण नही हुआ और टूट चुका है रिपटा जिसमे आने जाने में लगता डर ग्राम वासी को आने जाने की हो रही है समस्या। जिसको लेकर घटिया निर्माण को लेकर ग्रामवासियों ने गुस्सा जाहिर की आखिर कब तक बनेगी अधूरी रोड अब। देखना होगा कब तक कार्य को ठेकेदार द्वारा पूर्ण होता है या नहीं।
Tags
chhindwada