मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने गणेश मंदिर सिंगोड़ी में की पूजा अर्चना
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - गणेश मंदिर ग्राम सिंगोडी में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे माननीय मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने सिद्धिविनायक श्रीगणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना की। उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री कावरे ने कहा कि आपने रोड के चौड़ीकरण कराने एवं सीधा कराने की जिम्मेदारी मुझे दी है मैं इस हेतु महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से चर्चा करूंगा तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जावेगा भगवान श्री गणेश के आशीर्वाद से ग्राम सिंगोडी के सभी विकास कार्य संपन्न होंगे।
Tags
Balaghat

