जनपद पंचायत बिछुआ अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खमरा चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
खमरा/छिंदवाड़ा (वीरेंद्र नामदेव) - महात्मा गांधी रोजगार गारंटी एक्ट कार्य के अंतर्गत सुदूर सड़क निर्माण कार्य पर पन्नालाल सूर्यवंशी की प्लेनथ से रोड साइड दोनों और खमरा में तीन पुलियो का निर्माण कार्य में जमकर पैसा का बंदरबांट हुआ है कुछ ही दिनों में पुलिया के कई हिस्से से गिट्टी निकल रही है और पुलिया में सीमेंट की खाली बोरियों में सीमेंट कंक्रीट का मसाला भरकर पुलिया निर्माण में भर दिया गया है और पुलिया में भी कई जगह से टूट फूट हो गई है जिसकी राशि 3.71 लाख लागत की है लाखों की सड़क निर्माण को ग्राम पंचायत के पदाधिकारी मोटी रकम हड़पने में लगे हुए सरपंच सचिव एवं उपयंत्री सभी को जानकारी होने के बाद भी कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है ना तो जनपद पंचायत बिछुआ के सीईओ या पंचायत इंस्पेक्टर एवं उपयंत्री सभी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार का पैसा ऐसे ही बर्बाद किया जा रहा है। ग्राम पंचायत खमरा में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया गया निर्मल भारत स्वच्छ भारत अभियान के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया जिसकी लागत ₹300000 पर अभी तक सार्वजनिक शौचालय प्रारंभ नहीं हुआ है बाहरी साज सज्जा कंप्लीट हो चुकी है पर अंदरूनी काम शौचालय में अभी भी बाकी ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।