होली बनाएं घर में जन्मदिन बनाएं रोड पर | Holi banaye ghar main janmdin banaye road pr

होली बनाएं घर में जन्मदिन बनाएं रोड पर

होली बनाएं घर में जन्मदिन बनाएं रोड पर

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन कोरोना संक्रमण नेताओं का रिश्तेदार है जो कि उनको कभी नहीं लगेगा आए दिन नेतागणों एवं उनके कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना संक्रमण धारा 144 होने के बावजूद भी बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है लगातार पुलिस प्रशासन अपनी जान की बाजी लगाकर एवं धूप में खड़े होकर लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रही हैं एवं आमजन तक संदेश पहुंचा रही है देश की रक्षा जीवन सुरक्षा होली बनाएं घर में परंतु नेताओं द्वारा बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है माननीय मंत्री मोहन यादव जी का जन्मदिन उनके कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा बनाया गया एवं साथ ही कोरोना संक्रमण को चुनौती देते हुए वाहन रैली भी निकाली गई सीधा सीधा कोरोना संक्रमण को आमंत्रण दे रहे हैं नेता लोग देखते हैं इस मामले में किस प्रकार कार्रवाई होती है*

होली बनाएं घर में जन्मदिन बनाएं रोड पर

*बिना मार्क्स के एक गाड़ी पर 3 व्यक्ति सवार होकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं साथ ही धारा 144 लागू होने के बावजूद भी जन्म दिवस पर डीजे गाड़ी भी घूम रही है इस बड़ी लापरवाही पर जिम्मेदार कौन?*

Post a Comment

Previous Post Next Post