ग्राम पंचायत मनकुघाटी में गौसाला बनी मुसीबत | Gram panchayat mankughati main goshala bani musibat

ग्राम पंचायत मनकुघाटी में गौसाला बनी मुसीबत

ग्राम पंचायत मनकुघाटी में गौसाला बनी मुसीबत

नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - ग्राम पंचायत मनकुघाटी में गौसाला बनी मुसीबत गौशाला में गाय तड़प तड़प कर दे दी जान प्रशासन मौन गौशाला में गाय को नहीं दे रहे चारा वही चारा में हुआ गोबर वही गाय के गोबर से बनाए गए कंडे को चारा पर रख दिया गया चारा के ऊपर कूड़े में फेंकने वाला चारा खिला रहे हैं गाय को गाय मरने की कगार पर गौशाला में नहीं रहते हैं कोई गाय की मौत पर भी गौशाला में रहने वाले को किसी को नहीं कोई जानकारी जैसे ही पत्रकार गौशाला पहुंचते हैं वैसे ही पता चला सचिव को आनन-फानन में गौशाला पहुंचते हैं सचिव गाय की मृत्यु हो जाने की खबर तक नहीं सचिव को गाय की मृत्यु होने के बाद सचिव करते हैं डॉक्टर को फोन साफ सफाई के नाम पर गौ शाला में मची है गंदगी नहीं हो रही साफ-सफाई गाय को खिला रहे मिट्टी वाला चारा एक गाय की तड़प-तड़प कर मौत दो घायल के कगार पर  गौशाला में गाय की देखरेख करने वाला कोई नहीं तड़प तड़प कर एक एक गाय दे रही है जान सरपंच सचिव के द्वारा चारा की कोई व्यवस्था नहीं डॉक्टर का अता पता नहीं प्रशासन नहीं दे रहे ध्यान।



Post a Comment

Previous Post Next Post