आमगांव में 100 ट्राली रेत का अवैध भंडारण किया गया जप्त | Aamganv main 100 trolly ret ka awaidh bhandaran kiya gaya japt

आमगांव में 100 ट्राली रेत का अवैध भंडारण किया गया जप्त

आमगांव में 100 ट्राली रेत का अवैध भंडारण किया गया जप्त

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट तहसीलदार श्री रामबाबू देवांगन ने आज 18 मार्च को ग्राम आमगांव में लक्ष्मण पिता सुरपत गोंड की खसरा नंबर 210/1/5/2 के 0.405 हेक्टेयर रकबे में अवैध रूप से भंडारित 100 ट्रेक्टर ट्राली  रेत को जप्त किया है और ग्राम कोटवार के सुपुर्द कर दिया है। भूमि स्वामी लक्ष्मण ने बताया कि उसकी कृषि भूमि में भंडारित रेत वैनगंगा नदी के रोशना घाट से निकाली जा रही है। उसे रेत के डंप की वैधानिक अनुमति प्राप्त नहीं है। रेत के अवैध रूप से भंडारण के मामले में खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालाघाट के माध्यम से कलेक्टर खनिज शाखा बालाघाट को भेज दिया गया है।

आमगांव में 100 ट्राली रेत का अवैध भंडारण किया गया जप्त


Post a Comment

Previous Post Next Post