शहर के मुख्य चौराहों पर आरटीओ विभाग यातायात पुलिस के द्वारा लगाया गया वाहनों की चेकिंग पॉइंट | Shahar ke mukhy chouraho pr RTO vibhag yatayat police ke dvara lagaya gaya

शहर के मुख्य चौराहों पर आरटीओ विभाग यातायात पुलिस के द्वारा लगाया गया वाहनों की चेकिंग पॉइंट

शहर के मुख्य चौराहों पर आरटीओ विभाग यातायात पुलिस के द्वारा लगाया गया वाहनों की चेकिंग पॉइंट

भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार जिले के अंदर आरटीओ विभाग अब सतर्कता पूर्वक कार्यबाही करता नजर आ रहा है ।आर टी ओ विभाग के वरिष्ट अधिकारी अनुराग शुक्ला के द्वारा बताया गया शहर में काफी दिनों से शिकायत प्राप्त हो रही थी की बिना नम्बर के बाहन ट्रेक्टर कार मोटर साईकिल काफी संख्या में संचालित किए जा रहे है ।जिससे होने बाली दुर्घटनाओ में बाहनों के नम्बर प्राप्त नही हो पाते है और ब्यक्ति की छती भी हो जाती है ।ऐसी संभावनाओं को कम करने के उद्देश्य से परिवहन के नियमो का पालन करना भी हर ब्यक्ति का उद्देश्य है जिसमे आज यातायात पुलिस के साथ आरटीओ विभाग के द्वारा चेकिंग पॉइंट प्रथम सुबह शहर कोतवाली के सामने इन्द्रा गांधी चौराहे पर लगाया गया था दूषरा पॉइंट अटेर रॉड शाम मुड़िया खैरा चौराहे पर लगाया गया है जिसमे बिना नंबर की मोटर साईकिल ओर बिना बाहन ट्रेक्टर रेत से भरे मिट्टी से भरे गिट्टी से भरे आदि बाहनों की चैकिंग कर चालानी कार्यबाही की गई है करीव 50 से अधिक चालान काट कर लोगो को समझाइश दी गई है ।बाहनों पर नम्बर अंकित कराये मोटर साईकिल पर तीन सवारी न चले कृषि कार्य के लिए खरीदा गया बाहन पर भाड़ा लेजाने का कार्य न करे अन्यथा चेकिंग पॉइंट पर पकड़े जाने पर वैधानिक कार्यबाही की जाएगी ।

शहर के मुख्य चौराहों पर आरटीओ विभाग यातायात पुलिस के द्वारा लगाया गया वाहनों की चेकिंग पॉइंट

चैकिंग पॉइंट पर उपस्थिति 

रहे आर टी ओ विभाग के अधिकारी अनुराग शुक्ला 

यातायात से si गोरी शंकर यादव ,आर इंद्रपाल सिंह आर,राजकुमार गुर्जर आर फिरोज खान,एव नगर रक्षा समिति के युवाभी सहियोग करते नजर आए ।

Post a Comment

0 Comments