पतंजलि योगपीठ महिला समिति द्वारा पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर सम्पन्न | Patanjali yogpith mahila samiti dvara panch divasiy ni shulk yog shivir sampann

पतंजलि योगपीठ महिला समिति द्वारा पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर सम्पन्न

पतंजलि योगपीठ महिला समिति द्वारा पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर सम्पन्न

केसूर (अनिल परमार) - परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के घर घर योग पहुंचाने के संकल्प को पूरा करने के लिए  कोरोना काल में धार जिले में योग शिविर एवं  योग कक्षाएं सीमित हो गई थी उनको पुनः प्रारंभ करने के लिए पतंजलि योगपीठ जिला धार के द्वारा अभियान चलाया गया।जिला एवं तहसील स्तर पर योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । जहां सलकनपुर , दिलावरा, धामनोद, राजगढ़,कुक्षी,दसई, में निःशुल्क योग शिविर आयोजित किए गए वहीं आर्य समाज पौचौपाटी धार में दिनांक 5 फरवरी से 9 फरवरी 2021 तक पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन महिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान  मे किया गया ,जिसमें प्रशिक्षकों के रूप में महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी आरती यादव एवं पूनम जी द्वारा सभी योग साधकों को योग करवाया गया । शिविर समापन आज दिनांक 9 फरवरी 2021 को विक्रम डूडी भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं युवा भारत राज्य कार्यकारिणी सदस्य के मुख्य आतिथ्य में एवं आर्य समाज धार के प्रधान लाखन सिंह ठाकुर पतंजलि योग समिति सहप्रभारी ,मंत्री महेश आर्य के विशेष आतिथ्य में व पंकज जैन ,प्रदीप जी, दिलीप जी की गरिमामय उपस्थिति में किया गया ।

पतंजलि योगपीठ महिला समिति द्वारा पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर सम्पन्न

दीप प्रज्वलन कर और सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें व आर्य समाज धार द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर पूनम जी एवं आरती जी को सम्मानित किया गया  ,सभी योग साधकों ने नियमित योग करने का संकल्प लिया । शिविर में रोजाना बीस से पच्चीस महिला साधकों ने योग के गुर सीखे। तत्पश्चात टेलीफ़ोन कन्फ्रेस के माध्यम से जिला प्रभारी गण विक्रम डूडी, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी आरती यादव, किसान विकास समिति जिला प्रभारी सुखलाल रणदा ,युवा भारत जिला प्रभारी सुनील धौरा ने जिले में योग शिविरों एवं योग कक्षाओं को सक्रिय करने तथा आगमी दिनों में तहसीलों का भ्रमण करने की कार्य योजना तैयार कर बैठक ली जाने का संकल्प लिया। साथ ही जिले के दोनों योग प्रचारकों को पुनः योग शिविर करने का दायित्व सौंपने के लिए राज्य कार्यकारिणी से अपील की  जावेगी ।व जहां जहां भी योग शिविरों का आयोजन किया गया सभी आयोजकों के लिए साधुवाद ज्ञापित किया गया। यह जानकारी रामभरोसे वर्मा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी जिला धार ने दी।


पतंजलि योगपीठ महिला समिति द्वारा पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर सम्पन्न


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News