जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही | Jabalpur police evam prashasan ki nagar nigam ke sath milkar sanyukt karywahi

जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही

जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही

जबलपुर (संतोष जैन) - हिस्ट्रीशीटर बदमाश एवं भू-माफिया सुदर्शन उर्फ मुन्ना सोनकर निवासी गौरैया घाट जिसके विरुद्ध थाना बरेला एवं शहर के अन्य थानों में 21 अपराध पंजीबद्ध हैं जिसके विरुद्ध समय-समय पर 14 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है के द्वारा बिना अनुमति के गौर नदी के क्षेत्र में अपने रैन बसेरा रिसाॅर्ट के सामने अवैध रूप से लाॅन बना लिया गया था तथा समीप ही बिना अनुमति के रिहायशी भवन भी बनाया जा रहा था। नियम विरुद्ध लगभग 9 करोड़ रुपये कीमती 39 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि पर 2 करोड़ की लागत से किये गए निर्माण को किया गया जा रहा है जमींदोज।

जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही

                       मध्यप्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

 

                       इसी क्रम में आज दिनांक 05.02.2021 को कलेक्टर जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना बरेला के गौर चैकी अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर बदमाश एवं भू-माफिया सुदर्शन उर्फ मुन्ना सोनकर पिता सुग्गी लाल सोनकर उम्र 60 साल निवासी गौरैया घाट बरेला जिसके विरुद्ध थाना बरेला एवं शहर के अन्य थानों में 21 अपराध पंजीबद्ध हैं जिसके विरुद्धं समय-समय पर 14 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है, के द्वारा बिना अनुमति के गौर नदी के क्षेत्र में अपने रैन बसेरा रिसाॅर्ट के सामने अवैध रूप से लाॅन बना लिया गया था तथा समीप ही बिना अनुमति के रिहायशी भवन भी बनाया जा रहा था। नियम विरुद्ध लगभग 9 करोड़ रुपये कीमती 39 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि पर 2 करोड़ की लागत से किये गए निर्माण को किया गया जा रहा है जमींदोज।


                        उल्लेखनीय है कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश एवं भू-माफिया सुदर्शन उर्फ मुन्ना सोनकर पिता सुग्गी लाल सोनकर उम्र 60 साल निवासी गौरैया घाट बरेला के विरुद्ध चोरी, जुआ, सट्टा, आबकारी एवं आर्म्स एक्ट तथा मारपीट के कुल 21 अपराध थाना बरेला एवं शहर के अन्य थानों  में पंजीबंद्ध हैं  एवं समय-समय पर 14 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।

                 विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान एस.डी.एम. श्रीमती दिव्या अवस्थी, एस.डी.एम श्री नमः शिवाय अरजरिया, उप पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अपूर्वा किलेदार, नगर पुलिस अधीक्षक केंट श्रीमती भावना मरावी, तहसीलदार श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार नेहा जैन, थाना प्रभारी बरेला श्री सुशील चैहान, थाना प्रभारी गोराबाजार श्री सहदेव राम साहू,  प्रभारी गौर चैकी नितिन पाण्डेय पुलिस बल के साथ तथा अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News