सीधी में नहर में डूबी बस से निकले 45 शव, अब तक इतनों की हुई शि‍नाख्‍त | Sidhi main nahar main dubi bus se nikle 45 shav

सीधी में नहर में डूबी बस से निकले 45 शव, अब तक इतनों की हुई शि‍नाख्‍त

सीधी में नहर में डूबी बस से निकले 45 शव, अब तक इतनों की हुई शि‍नाख्‍त

मध्य प्रदेश के सीधी में रामपुर नैकिन थाना इलाके में मंगलवार सुबह 7:30 बजे एक बस 30 फीट गहरी नहर में जा गिरी। बस को क्रेन से बाहर निकाला गया, इसमें से 45 शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया । इनमें 21 पुरुष, 18 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। अब बहे लोगों की तलाश शुरू की गई है। संजय गांधी कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर हीरालाल शर्मा अपने व्यक्तिगत काम से सतना जा रहे थे, जिनकी मौत होने की भी खबर है। आइजी उमेश जोगा ने यह जानकारी दी है। हादसे के तुरंत बाद तैरकर बाहर आ रहे 7 लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया था। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। उधर पीएम रिलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख दिए जाएंगे व घायलों को 50 हजार रुपए।

सीधी में नहर में डूबी बस से निकले 45 शव, अब तक इतनों की हुई शि‍नाख्‍त

अब तक इनकी हुई श‍िनाख्‍त

शाम तक की सूची - 1. विमला (50) पत्नी रामसुमिरन, रामपुर नैकिन, सीधी 2. प्रिया (20) पुत्री राजेंद्र तिवारी, बरौं, सीधी 3. त्रिमेश (38) पुत्र बुद्वसेन तिवारी, बरौं, सीधी 4. जगमोहन (30) पुत्र विरेंदर साकेत, चौहनिया, सीधी 5. श्यामलाल (40) पुत्र अयोध्या साकेत, रामनगर, सतना 6. हीरालाल (60) पुत्र श्यामलाल शर्मा, सीधी 7. लक्ष्मी (22) रामायण पनिका, कुसमहर, सीधी 8. अमर (22) पुत्र रामसुख साकेत, कुकरीझर 9. राजेंद्र पुत्र बैजनाथ द्विवेदी, सतना 10. रामसुख (50) पुत्र जेठू साकेत, कुकरीझर 11. सुशीला (27) पत्नी पुष्पराज प्रजापति, तर्का बहरी, सीधी 12, अथर्व (2 साल) पुत्र अनिल गुप्ता, रामपुर नैकिन, सीधी 13. पिंकी (25) पुत्र अनिल गुप्ता, रामपुर नैकिन, सीधी 14. रीना (25) पुत्र विजय तिवारी, खजहा कुचवाही, सीधी 15. सुमित्रा (35) पत्नी शिवनाथ कोल, लिलवार, सिंहावल, सीधी 16. जगदीश (65) पुत्र रामनाथ शुक्ला, कोड़रिया, देवसर, सीधी 17. अशोक (48) पुत्र रामविलास तिवारी, बेलहा बेहरी, सीधी 18. अनिल (40) पुत्र पारसनाथ त्रिपाठी, चौरागई, सीधी 19. कल्याण (22) पुत्र पदुमनाथ यादव, कगरबोदरहा, सीधी 20. कविता (25) पत्नी गजेंद्र यादव, कगरबोदरहा, सीधी 21. अनिल (24) पुत्र अयोध्या पटेल, पड़रिया खुर्द, चुरहट, सीधी।

सीधी में नहर में डूबी बस से निकले 45 शव, अब तक इतनों की हुई शि‍नाख्‍त

नहर में समा गई थी पूरी बस

नहर इतनी गहरी है कि बस पूरी तरह उसमें डूब गई , गोताखोरों और पुलिस प्रशासन ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे पानी में खोज निकाला, क्रेन के जरिए बस को बाहर निकाला। बताया गया है कि बस में बघवार, चोरगढ़ी समेत आसपास के भी यात्री सवार थे। बस हादसे को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीधी कलेक्टर से बात की है। सीएम ने आज भोपाल में होने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना के गृहप्रवेशम कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। दो मंत्री तुलसीराम पटेल और रामखेलावन पटेल घटनास्थल पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक बस सीधी से सतना जा रही थी, साइड लेने के दौरान वह सीधे सड़क किनारे नहर में जा गिरी। घटना के बाद पास के ग्रामीण और अन्य लोग बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटे। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए हैं। घटना की जानकारी लगते ही बस में सवार लोगों के स्वजन भी मौके पर पहुंच रहे हैं, मौके पर कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि बस छुहिया घाटी में दो दिन से लगे जाम की वजह से अपने तय रूट से ना जाकर इस मार्ग से जा रही थी। यह भी बताया जा रहा है कि सुबह के समय बस आमतौर पर खाली रहती है, लेकिन आज परीक्षा होने की वजह से विद्यार्थी इसी बस में सवार होकर सीधी से सतना जा रह थे।

सीधी में नहर में डूबी बस से निकले 45 शव, अब तक इतनों की हुई शि‍नाख्‍त

जबलनाध परिहार की बस

जानकारी अनुसार बस जबलानाथ परिहार ट्रैवल्स सिजहटा की है। जिसका नंबर एमपी 19 पी 1883 है। बस के मालिक कमलेश्वर सिंह हैं। बस का फिटनेस 2 मई 2021 तक है जिसका परमिट परिवहन विभाग से 12 मई 2025 तक के लिए जारी किया गया है। इस बस में सीधी बस स्टैंड से 38 टिकट बुक की गई थी। जो कि 80 किलोमीटर सफर तय कर हादसे का शिकार हो गई।

सीधी में नहर में डूबी बस से निकले 45 शव, अब तक इतनों की हुई शि‍नाख्‍त

ये भी मौके पर

घटना स्थल पर रीवा जोन आईजी उमेश जोगा, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, एसपी सीधी पंकज कुमावत, एसपी रीवा राकेश सिंह सहित भारी पुलिस बल और कलेक्टर सीधी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है। सतना से भी 13 सदस्यीय होमगार्ड व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

सीधी में नहर में डूबी बस से निकले 45 शव, अब तक इतनों की हुई शि‍नाख्‍त

सीएम ने कहा- मैं अधिकारियों के संपर्क में हूं

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- 'सीधी से सतना जा रही बस के नहर में गिरने से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के काल कवलित होने के समाचार से बहुत दु:ख हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और लापता लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं। मैंने सीधी कलेक्टर से दुर्घटना के मामले में बात कर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए हैं। नहर के जलस्तर स्तर को कम करने के लिए बाणसागर की ओर से आने वाले पानी को भी रोक दिया गया है। मौके पर एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौजूद है। मैं सतत अधिकारियों के संपर्क में हूं।'

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News