4 दिन से चल रही हड़ताल नहीं निकला समाधान
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 10 फरवरी बुधवार पीथमपुर सरकारी समिति मर्यादित सागौर के कर्मचारियों द्वारा प्रदेश समिति के आह्वान पर 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल चल रही है ।4 दिन बाद अ तक कोई निर्णय नहीं हुआ। हड़ताल से क्षेत्र के गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है। राशन मिलने की आस में लोग 4 दिन से बार-बार चक्कर लगा रहे हैं। हड़ताल कब खत्म होगी ।
Tags
dhar-nimad