सोनपुर मल्टी में पानी के लिए मचा हाहाकार, 2 साल से पानी की किल्लत
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - शहर के सोनपुर मल्टी वार्ड नंबर 24 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के लिए मकान तो बना दिए गए हैं लेकिन उनके लिए पानी की व्यवस्था नहीं बनाई गई है जिसके कारण क्षेत्रवासी विगत 2 साल से पानी की किल्लत से परेशान हैं लेकिन विगत 20 दिनों से पानी नहीं मिलने के कारण क्षेत्रवासी आक्रोशित हो गए हैं और इस संबंध में कई बार लिखित शिकायत नगर निगम आयुक्त को की गई थी लेकिन उनके द्वारा भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनाई गई जिसके कारण वार्ड नंबर 24 के क्षेत्र वासी नगर निगम पहुंचे और नगर निगम का घेराव करते हुए कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि पानी की व्यवस्था अगर नहीं बनाई गई तो आगामी समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा इसके पश्चात क्षेत्रवासियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को भी इस संबंध में अवगत कराया और उन्हें भी लिखित शिकायत की है उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही क्षेत्र में पानी की व्यवस्था बनाई जाएगी इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दे दिए जाएंगे।