अवैध रूप से बिक्री हेतु रखा 80 लीटर डीजल जप्त, आरोपी गिरफ्तार | Awaidh roop se bikri hetu rakha 80 liter diesel japt

अवैध रूप से बिक्री हेतु रखा 80 लीटर डीजल जप्त, आरोपी गिरफ्तार

अवैध रूप से बिक्री हेतु रखा 80 लीटर डीजल जप्त, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष  मिश्रा ने बताया कि आज दिनाॅक 28-1-21 को दोपहर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि राजाबाबा कुटी संजय नगर में विशाल सिंह  ठाकुर अवैध रूप से डीजल एकत्र कर बिक्री हेतु रखे है, सूचना पर भडपुरा राजा बाबा कुटी के पास संजय नगर में दबिश दी जहाॅ मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति केन रखे मिला, जिसने पूछताछ पर अपना नाम विशाल सिंह ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी आनंद भवन कंचनपुर बताया चैक करने पर 3 केनों में 80 लीटर डीजल होना पाया गया, जिसके सम्बंध मे पूछताछ करने पर उक्त डीजल वाहनों के चालकों से खरीदकर अवेैध रूप से बिक्री हेतु अपने पास रखना बताया, विशाल सिंह से 80 लीटर डीजल, 5  लीटर का माप, प्लास्टिक की सटक जप्त करते हुये विशाल सिंह के विरूद्ध धारा 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

 *उल्लेखनीय भूमिका* - आरोपी को डीजल के साथ पकडने मे उप निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक उप निरीक्षक भरत सिंह, प्रधान आरक्षक मोहन तिवारी, शुक्रभान, हितेन्द्र , एवं सुनील दुबे की सराहनीय भूमिका रही ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News